रेवदर के जंगलों में भैंस चराने के दौरान आज अचनाक किसान पर पीछे से भालू ने हमला कर दिया जिसके बाद भालू के हमले से किसान मौके पर लहुलुहान हो गया जहां किसान की चिल्लाने पर पास से गुजर रहे लोग घटना को सुन मौके पर पहुंचे और लोगों ने भालू को मौके से भागकर हमले में गंभीर घायल को तुरंत घायल किसान को रेवदर अस्पताल में भर्ती करवाया