बक्सर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में परिवार नियोजन मेला एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में परिवार नियोजन के लाभार्थियों को सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। वहीं गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, स्वास्थ्य जांच (ANC चेकअप) तथा परामर्श प्रदान किया गया।