गुरुवार 04 सितंबर 2025 सुबह 10 बजे ग्राम भालू खोन्द्रा से प्राकृतिक खेती का जलवा देखने को मिला है ग्राम भालुखोंदरा में, जहां एक किसान के खेत में उगा जिमीकंद (सूरन) सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। आमतौर पर ज़मीन के नीचे कंद वाली यह फसल अब पेड़ की शक्ल में खेत में 8 फीट तक ऊँचाई बना चुकी है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।इस अनोखे जिमीकंद के पीछे है किसान राकेश