सोनभद्र में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोहरथा रोड पर स्थित जानर मंदहा मोड़ पर शनिवार सुबह 11 बजे बोलेरो और बाइक की टक्कर हो गई इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों युवकों को घोरावल CHC में भर्ती कराया बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक अपने ससुराल से घर वापस लौट रहे थे ।