केसरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक जब्त की है। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बनकट माफी में शराब तस्करी की सूचना पर कार्रवाई की गई। जहां से चितरंजन कुमार को 180 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं तस्करी में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक जब्त की गई।