थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम नसरतपुर में जंगली जानवर पंजे खेतों में दिखाई देने के बाद गांव की मस्जिद से ऐलान करवाया गया था। जिसको लेकर मंगलवार शाम करीब 4 बजे डीएफओ प्रत्यूष कटियार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीते दिनों ग्राम जसमई के पास तेंदुआ मिला था तब से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कई जगह से तेंदुए के निशान मिलने की सूचना मिल चुकी है।