स्पीति फेस्टिवल के अंतर्गत इस वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन S.S.C. क्लब के युवाओं ने यूथ अध्यक्ष तेनजिन कैपसोल (अंकू) की अध्यक्षता में किया है। आयोजन समिति में जनरल सेक्रेट्री सोनम अंगरूप, स्पोर्ट्स सेक्रेट्री रोनी और कोचोंक, कल्चरल सेक्रेट्री तेनजिन छोएसंग और संजू, तथा कैशियर सोनम कलजंग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।