आज शुक्रवार को करीब 3 बजे कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने लगघाटी के भट्टी के धोचक में 120 फिट लंबा पुल जनता को समर्पित किया उन्होंने कहा कि इस पुल से लगवेली के कई गांव के लोगों को फायदा होगा क्योंकि इस आपदा में यहां से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से काफी गांव का संपर्कमार्ग जिला मुख्यालय से कट चुका था अब इस पुल के लगने से लगवेली के कई गांव को फायदा होग