नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर कुन्नू के पास एक ट्राला खराब हो गया जिस कारण सड़क पर लम्बा जाम देखने को मिला। आपको बता दें कि नारला से बिजनी तक फोरलेन का कार्य शुरू है और निर्माण कार्य के लिए सामान ले जा रहा एक ट्राला कुन्नू के पास खराब हो गया जिस कारण दोनों और लम्बा जाम लग गया। वही लोगों लो आने जाने में बहुत परेशानियो का सामना करना पड़ा।