सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंद नगर तिराहा से सरायमीरा के लिए ई रिक्शा पर बैठी, ई रिक्शा में पहले से बैठी दो अन्य जनपदीय महिलाओं के द्वारा सरायमीरा निवासी महिला की पर्स चोरी कर ली,महिला ने डॉयल 112 पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची PRB ओर शक्ति मोबाइल टीम ने दो महिलाओं को लिया हिरासत, सूत्रों से मिली जानकारी दोनों महिलाएं अन्य जनपद की रहने वाली बताई जा रही।