उदयपुर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों – प्रवीण निरवाल, माधवेन्द्रसिंह सिसोदिया और भाग्येश लोहार उर्फ जुगनु को गिरफ्तार किया। आरोपी गरीब लोगों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर उनकी पूरी किट (पासबुक, ATM, सिम) साइबर अपराधियों को बेचते थे। थाना हिरणमगरी में आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर चार दिन का रिमांड लिया गया है।