आबूरोड शहर स्थित वासडा गांव के दो युवाओं ने जिले का मान बढ़ाया है और मेहसाणा के गुजरात के तत्वाधान में आयोजित एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में वासड़ा निवासी युवराज सिंह डाबी ने स्वर्ण पदक तो शेरसिंह डाभी ने सिल्वर और मावल निवासी प्रभा कुमार ने सिल्वर पदक जीत पूरे जिले सहित अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है आज अपने गांव पहुंचने पर स्वागत किया