प्रतापगढ़ सीएमओ कार्यालय में घूसकांड के बाद विवाद गहराया। बुधवार दोपहर 2 बजे डिप्टी सीएमओ अखिलेश जायसवाल ने सीएमओ पर धमकी, गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए डीएम-एसपी से शिकायत की। सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने स्टेनो राहुल और चपरासी आलोक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। उपमुख्यमंत्री ने स्टेनो को निलंबित व चपरासी को बर्खास्त किया।