झिलाय रोड़ स्थित थोक फल सब्जी मंडी परिसर व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने माली सैनी समाज के नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष राम अवतार सैनी खुवाडिया का सोमवार की सुबह करीब 11:30 राजस्थानी परंपरा के अनुसार माल व सांफा पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान तनिष्का सैनी किन्नर का भी फल सब्जी मंडी पदाधिकारी ने सोल उड़ाकर स्वागत किया। मंडी मे मिठाई वितरण की गई।