शहर के गुरु तेग बहादुर रेलवे ओवर ब्रिज पर मंगलवार रात बाइक सवार अधिवक्ता अभिषेक त्रिपाठी की वाहन की टक्कर के बाद पुल के दीवार से टकराने के कारण उसमें निकली सरिया सिर में घुसने से हुई मौत के बाद पब्लिक ऐप द्वारा खबर चलाए जाने के बाद nh के अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे पुल का निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर संबंधित विभाग को नोटिस देने की बात कही।