घोरावल इलाके के तेंदुहार गांव में चिरौंजी प्रोसेसिंग यूनिट का DM BN सिंह ने फीता काटकर मंगलवार दोपहर 1 बजे शुभारंभ किया इस दौरान एकीकृत बागवानी मिशन के अंतर्गत विलुप्त हो रहे चिरौंजी पौधों के उत्थान के लिए आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला को DM ने संबोधित करते हुए कहा कि चिरौंजी प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना तेंदुहार गांव में हो जाने से कृषक बंधुओं को चिरौंजी क