पतरातु पीवीयुएनएल लेबर गेट स्थित एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पतरातु शाखा के द्वारा पीट मीटिंग किया गया,लेबर गेट पीट मीटिंग में मजदूरों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया एवं मजदूरों ने बताया कि हम लोगों से 12 घंटा काम लिया जाता है और फिक्स सैलेरी 15000 से16000 ही दिया जाता है एवं महीनो दिन टेंपरेरी गेट पास से काम करवाया जाता है।