सोमवार को बहादराबाद स्थित गत्ता फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना सुबह 8 बजे करीब की है। अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची कई दमकल गाड़ियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम बंद पड़ा था लिहाजा कोई भी जनहानि नहीं हुई। इस दौरान क्षेत्र में अफरातफरी मची रही। शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है।