डोल आश्रम के समीप स्थित एक मसाला फैक्ट्री में शनिवार देर रात अचानक आग धधक उठी। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी आगोश में ले लिया। दुकान से उठती लपटों को देख आस-पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना लमगड़ा पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग को बुझाना शुरू किया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।