मौसम विभाग की ओर से शनिवार के लिए जारी पूर्व अनुमान अतिवृष्टि रेड अलर्ट का उपखंड क्षेत्र में कोई असर दिखाई नहीं दिया। यहां दिन के समय तेज धूप खिली रही,कई जगह धूप से बचाव के लिए लोगों ने छातों का सहारा लिया। एक दो बार आसमान में घने काले बादल भी छाए ओर तेज बारिश होने का अंदेशा भी हुआ। लेकिन शनिवार शाम 8 बजे तक बारिश नहीं हुई।