पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लाठीबाड़ी गांव में शुक्रवार की देर शाम आपसी विवाद में राजेंद्र पंडित नामक युवक ने अपनी ससुराल में अपनी पत्नी रीता का गला रेत दिया। बीच बचाव करने आए ससुर रामदेव पंडित एवं सास बिजली देवी पर चाकू से हमला कर उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना के बाद राजेंद्र पंडित ने भी अपने घर में फंदे से लटकर आत्महत्या कर लिया है।