शनिवार को कांग्रेस द्वारा बस्तर के टोल प्लाजा में टोल tax फ्री करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया ।जिस पर आज प्रतिक्रिया देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव ने कहा कि जो कांग्रेसी आज प्रदर्शन कर रहे है वह 5 साल अपनी सत्ता के दौरान क्यों टोल tax फ्री किया ।