कटनी के एनकेजे थाना क्षैत्त के बड़ी ख़िरहनी इलाके से चार लोगों को अवैध रूप से जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है आरोपियों को मुखवीर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार करते हुए मौके से ताश पत्ते व नगदी जब्त की गई है।वही आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।