पोखरी पेयजल योजना कलसिर गांव के समीप पाइप लाइन फट से अवरूद्ध हो गई है।कनिष्ठ अभियंता मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को सुबह 6बजे जानकारी देते हुए बताया कि कलसिर के समीप पाइपलाइन फट गई है जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है जल संस्थान के फिटर पेयजल लाइन को सही करने में जुटे हुए है। जल्द पेयजल आपूर्ति करने का प्रयास किया जाएगा।