आज रविवार को 4:26 के आसपास नेरवा के लोगों ने जानकारी देते हुए कहा। नेरवा में विकास के नाम पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है। चाहे बात हो कांग्रेस सरकार की चाहे बीजेपी सरकार की। यहां पर ना बस स्टैंड की बाईपास की सुविधा है ना हॉस्पिटल में सुविधा सही नहीं है। वहीं एसडीएम कार्यालय के लिए भी चौपाल जाना पड़ता है। वहीं प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है यहां की ले सूद।