ननिहाल आयी बालिका का शव तालाब में उतराता मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है। थाना क्षेत्र सकरन के मोहलिया कला निवासी राघव राम पुत्र परशुराम की नातिन तान्या अपने ननिहाल आई हुई थी।जिसके बाद वह अपने नाना नानी व माता-पिता के साथ खेत में मूंगफली खोदने गई थी।