गांव झगड़ौली में आज शुक्रवार 2:00 बजे भारतीय वायु सेवा में फ्लाइंग अफसर के पद पर नियुक्त हुए निशांत सिंह पुत्र भगत सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम शिव मंदिर में हुआ। निशांत सिंह का स्वागत गांववासियों ने किया। इस अवसर दादा हवलदार छाज्जू सिंह, धूप सिंह, अशोक कुमार, गांव के सरपंच मुकेश सोनी, खंड समिति प्रतिनिधि भंवर सिंह, आदि आदि लोग मौजूद रहे।