जमीन विवाद ने शुक्रवार दोपहर को नेकोरा गांव में हिंसक रूप ले लिया। दो समुदायों के बीच कब्जे को लेकर हुए झगड़े में लाठी-डंडों के साथ फायरिंग भी हुई, जिससे एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। पिता, पुत्र और भतीजे को गंभीर चोटों आई है। घायलों को इलाज के लिए शुक्रवार शाम को उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे।