कालू थानाक्षेत्र के छटासर गांव की रोही स्थित खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय 18 वर्षीय युवती की तबीयत बिगड़ी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतका के पिता ने मृग दर्ज करवाते हुए बताया कि वह ओर उसकी पुत्री खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे। उस दौरान कीटनाशक के प्रभाव से उसकी पुत्री बेहोश हो गई। जिसे पीबीएम में भर्ती करवाया गया था।