बंजरिया प्रखंड वार्ड संघ अध्यक्ष सह चैलाहा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी को फोन पर जान से मारने की मिली धमकी पुलिस से की शिकायत। मनीष मिश्रा पब्लिक एप्प की टीम से सोमवार दो बजे बात करते हुए कहा कि फोन आने के बाद वे व उनका परिवार भय व दहशत में है। बताया कि 27 सितंबर को उनके मोबाइल नम्बर फोन आया। जिसमे बोला गया कि चुनाव से हट जाओ नही तो तुम्हारा अंतिम चुनाव होगा।