वार्ड नंबर 24 के पार्षद और हिंदूवादी नेता विशाल मोटवानी के गिरफ्तारि के विरोध में व्यापारि संघ के आव्हान। पर अनिश्चितकालीन दल्ली राजहरा बंद का दूसरा दिन भी आज निरंतर जारि रहा जहां नगर में सब्जी व्यवसाय पान ठेला व्यापारि के अलावा बड़े किराना दुकान, होटल व्यवसाय एवं ज्वेलरि दुकान सभी ने बंद कर समर्थन दिया।