उपमंडल पधर के हिमरी गंगा का शाही स्नान वीरवार को आयोकित किया जायेगा। जानकारी देते हुए बीडीसी सदय लेख राम ठाकुर ने बताया कि मेले को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली है।वही प्रशासन ने वाहन चालकों को भी निर्धारित रुट पर चलने को कहा है क्योंकि भीड़ अधिक होने से जाम की स्थिति न बने। वही इस दौरान सड़क पर पुलिस के जवान भी तैनात किए है।