पर्यटन व कला संस्कृति विभाग के निदेशक आशिफ इकराम ने रविवार को सिल्ली स्थित राजकीय मानभूम छौ नृत्य कलाकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्हीने केंद्र के गतिविधियों तथा केंद्र के पाठ्यक्रमों की जानकारी ली। इस दौरान प्राशिक्षुओं के साथ मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर केंद्र में कलाकारों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति दी।