उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय जयपुर में आयोजित मंडलीय समिति की बैठक में गुरुवार दोपहर 2:00 बजे श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री कुलदीप इंदौरा ने श्रीगंगानगर एवं उत्तर पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र की रेल सेवाओं से जुड़ी गंभीर समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया। बैठक में रेलवे अधिकारियों के समक्ष उन्होंने एक विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत किया।