गुरुग्राम में महिला से 1.25 लाख की ठगी:मोबाइल हैक कर बनाया UPI अकाउंट; मोबिक्विक ऐप से निकाले पैसे गुरुग्राम के सेक्टर 22ए की रहने वाली राशि वर्मा का मोबाइल हैक कर साइबर ठगों ने उसके खाते से 1.25 लाख रुपए उड़ा लिए। ठगों ने पहले उसका फर्जी UPI आईडी बनाई और फिर वहीं से पैसे निकाल लिए।