खिरकिया में सोमवार को 4 बजे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों की बढ़ती दरों को लेकर विरोध जताया और एसडीएम को ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार प्रिंसी जैन को अनुविभागीय कार्यालय में ज्ञापन देते हुए कहा कि बारिश के सीजन में भी उपभोक्ताओं पर कई गुना ज्यादा बिजली बिल थोपे जा रहे हैं। इससे आम लोग परेशान हैं और समय पर बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं।