भभुआ प्रखंड के कुंज गांव और रूइया पंचायत में शुक्रवार को 11 बजे किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कृषि विभाग की आत्मा योजना अंतर्गत श्री अन्न उत्पादन तकनीक पर केंद्रित था। कार्यक्रम का संचालन कर रहे काशीनाथ सिंह ने बताया कि मड़ुआ में अमीनो एसिड मेथियोनाइन पाया जाता है। जो डायबिटीज हृदय रोग एनीमिया और हड्डियों की कमजोरी जैसी बीमारियों में लाभकारी है।