पंडोह पंचायत प्रधान गीता देवी ने मंगलवार दोपहर 3 बजे कहा कि अगर ब्यास नदी का पानी बढ़ता है तो पंडोह बाज़ार को खतरा पैदा उओ सकता है।उन्होंने कहा कि 2023 में भी पानी पंडोह बाजार में पहुंचा था जिसे लोगों को काफी नुकशान हुआ था। उन्होंने कहा कि तब उन्हें आश्वासन मिला था कि यहां पर जो रिहायशी मकान है वहां सुरक्षा दीवार लगाई जाएगी परंतु अब तक वह दीवार नहीं लग पाई है।