आबू रोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली बनास नदी के रपट के पास गणपति विसर्जन के दौरान पांच दोस्त मिलकर नदी में नहाने गए थे इस दरबार चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन उसमें से एक युवक लापता हो गया और वह पानी के तेज बहाव के बीच डूब गया और मौके पर हडकप मच गया सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया