कार की टक्कर लगने से दो पक्षों में भिड़त हो गई। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है। प्रज्जवल मित्तल ने आरोप लगाया कि वह शनिवार सुबह अपनी कार से साढ़े दस डीडी चौक मित्तल राइस मिल के निकट अपने भाई के आफिस गया था। कुछ युवकों की कार ने उसकी कार को टक्कर मार दी। विरोध करने पर युवकों ने प्रधान मार्केट से दो युवकों को बुला लिया।