जंगलों के बीच बहता एक प्राकृतिक झरना लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम खोलझर में घने जंगलों के बीच यह झरना स्थित है जिसे ग्रामीण दोरदोरा झरना कहते है सामान्य दिनों में यह झरना दिखाई नहीं देता, लेकिन इस बार लगातार हुई बारिश के कारण इसकी धारा फूट पड़ी और यह पूरे शबाब पर नजर आया है।