नैनवां के व्यापारी व दुकानदारों ने किया उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन,मेला स्थल बदलने को लेके किया गया प्रदर्शन,व्यापारी व स्थाई दुकानदार बैठे उपखण्ड कार्यालय के अंदर, की नारे बाजी व्यापारी व दुकानदारों का कहना है कि मेला पहले की जगह पर ही लगाया जावे, यदि मेले का स्थल बदला तो आंदोलन होगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।