नेपानगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत गुरुवार को दोपहर एक बजे औचक निरीक्षण के दौरान शर्मनाक हाल में मिली। एसडीएम भागीरथ वाखला ने निरीक्षण किया तो चार कर्मचारी एएनएम स्नेहलता बड़ोदिया, फार्मेसी सहायक राजेश शंखपाल, ऑपरेटर अमित कड़ोले और स्टाफ प्रहलाद ड्यूटी से नदारद पाए गए। अस्पताल में गंदगी और लापरवाही हद पार कर चुकी थी। जगह-जगह गंदगी फैली थी,