अखिल भारतीय क्षत्रिय सिर्वी समाज की कुलदेवी श्री आई माताजी का अवतरण दिवस भादवी बीज महोत्सव सिर्वी समाजजनों ने मनाया। समाजजनों ने आज सोमवार को दोपहर 2 बजे निकाली गई शोभायात्रा को जानकारी देते हुए बताया मां आईजी के अवतरण दिवस पर माताजी की गादी पाठ, धर्म ध्वजा पूजन, महाआरती, महाप्रसादी को लेकर समाजजनों का उत्साह देखने को मिला।