थाना सकरन के मोहरी गांव के निवासी किशोरी लाल पुत्र परशुराम अपने भतीजे सरोज के साथ मवेशियों को खेत को ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि गांव पास लगे विद्युत पोल से तार लटक रहा था उस तार की चपेट में किशोरी लाल गिर गए उन्हें बचाने में सरोज भी करंट की चपेट में आ गया। शोर गुल सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने बिजली की लाइन बंद कर दोनों को सीएचसी सांडा पहुंचाया।