शारदेय नवरात्रि पर्व पर युवा समिति ग्राम बड़े आमाबाल में माता दंतेश्वरी दर्शन करने जा रहे पद यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में बड़ी संख्या में पदयात्री पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किये। कृषि सभापति रायधर दीवान एवं युवा समिति के तत्वाधान में आयोजन किया गया।