कायमगंज कोतवाली के गांव मामपुर निवासी सुबोध अपने दरवाजे पर बैठा था। गांव में नाली का निर्माण कार्य चल रहा था। प्रधान नेम कुमार गली के एक तरफ नाली बनवा रहे थे। सुबोध ने प्रधान से गली के दोनों तरफ नाली बनवाने की बात कही। जिससे बबलू और विशाल गुस्सा हो गए। इसी बात को लेकर बबलू और विशाल ने सुबोध को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। मेडिकल परीक्षण कराया गया।