आनंद विहार से दरभंगा जा रही गाड़ी संख्या 15858 अमृत भारत एक्सप्रेस में इटावा जंक्शन के पास राम नगर रेलवे फाटक आउटर के पास आग लगने से मचे हड़कंप के सम्बद्ध में एसडीएम सदर विक्रम राघव ने मीडिया को रात 8 बजे जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन के S 2 कोच के शौचालय में रखे डस्टबिन मे किसी कारण आग लगने से ट्रेन में लगा फायर सिस्टम एक्टिव हो गया था, कोई जनहानि नहीं है