जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने जिले में 'गांव चलो अभियान' व 'शहर चलो अभियान' की तैयारियों को समयबद्ध व प्रभावी ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। VC कक्ष में हुई बैठक में उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को शिविरों की शिड्यूलिंग कर राजकीय अवकाशों से बचने के निर्देश दिए। शहर चलो अभियान: 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक –गांव चलो अभियान: 18 सितंबर से 2 ग्राम पंचायतों में.