नांगल चौधरी शहर की अनाज मंडी के साथ लगते एक निजी विद्यालय पर सरकारी जमीन के गैरकानूनी इस्तेमाल के गंभीर आरोप लगे हैं। अनाज मंडी प्रशासन को मिली शिकायत में साफ कहा गया है कि यह स्कूल भाजपा के एक वरिष्ठ नेता द्वारा संचालित है और मंडी की जमीन का खुला दुरुपयोग कर रहा है।